शुक्रवार, 16 नवंबर 2012

राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) : प्रवेश पत्र

यूजीसी की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) के प्रवेश पत्र अभ्यर्थियों को नहीं भेजे जाएंगे। ऑनलाइन आवेदन की डाउनलोड प्रति 'हार्ड कॉपी' जमा करने वालों को वेबसाइट पर परीक्षा केंद्र देखना होगा। अगर किसी ने गलती से 'हार्ड कॉपी' के साथ प्रवेश पत्र भी जमा कर दिया है तो वे दोबारा प्रवेश पत्र की प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें। जिनकी 'हार्ड कापी' जमा नहीं होगी उन्हें परीक्षा में बैठने नहीं दिया जाएगा।
ज्ञात हो कि यूजीसी  नेट के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 नवंबर थी। आवेदन की डाउनलोड प्रति अन्य प्रपत्रों के साथ जमा करने की अंतिम तिथि 22 नवंबर तय की गई है। परीक्षा केंद्रों की सूची 20 दिसंबर तक वेबसाइट पर डाल दी जाएंगी। अभ्यर्थी रोलनंबर के अनुसार अपना परीक्षा केंद्र देख सकते हैं। परीक्षा 30 दिसंबर को होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

कुल पेज दृश्य

हिन्दी वेब